Advertisment

Indresh Upadhyay Wedding: Jaipur में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा संग लिए सात फेरे, 101 पंडितों की मौजूदगी में संपन्न हुई वैदिक शादी

Jaipur में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा के साथ वैदिक परंपरा अनुसार सात फेरे लिए। 101 पंडितों की मौजूदगी में संपन्न हुई यह शादी, परिवार और मित्रों के बीच एक यादगार और भव्य समारोह रही।

author-image
Sourabh Pal


ndresh Upadhyay Wedding :Jaipur देश के जाने-माने युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शुक्रवार को विवाह बंधन में बंध गए. उन्होंने शिप्रा के साथ वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए. यह भव्य विवाह समारोह जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में आयोजित किया गया, जहां देशभर से गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. होटल के जयगढ़ लॉन में आयोजित मुख्य समारोह में हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच शादी की सभी परंपरागत रस्में पूरी करवाईं। सुबह 11:15 बजे इंद्रेश उपाध्याय मंडप में पहुंचे और पंडितों से आशीर्वाद लिया। 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें