इंदौर में 'साइलेंट डेथ': स्कूटी का पंचर बनवाने पैदल जा रहे युवक को आया हार्ट अटैक #IndoreNews#HeartAttack#SilentAttack#IndoreCCTV#VineetKuchekar#HealthAlert#SadNews#YouthHealthpic.twitter.com/81tsAyrOq9
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 2, 2025
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जनता क्वार्टर निवासी 27 वर्षीय विनीत कुचेकर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। विनीत अपनी स्कूटी का पंचर बनवाने के लिए उसे पैदल धक्का देकर ले जा रहा था, तभी वह अचानक सड़क पर लड़खड़ाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा वाकया पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक 'साइलेंट हार्ट अटैक' का मामला है। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ती हार्ट अटैक की समस्या को उजागर कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें