Advertisment

इंदौर में 'साइलेंट डेथ': स्कूटी का पंचर बनवाने पैदल जा रहे युवक को आया हार्ट अटैक

इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में 27 वर्षीय विनीत कुचेकर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूटी का पंचर बनवाने पैदल जाते समय वह सड़क पर गिर पड़ा। पूरी घटना CCTV में कैद हुई और डॉक्टरों ने इसे ‘साइलेंट हार्ट अटैक’ बताया है।

author-image
Ujjwal Jain

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जनता क्वार्टर निवासी 27 वर्षीय विनीत कुचेकर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। विनीत अपनी स्कूटी का पंचर बनवाने के लिए उसे पैदल धक्का देकर ले जा रहा था, तभी वह अचानक सड़क पर लड़खड़ाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा वाकया पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक 'साइलेंट हार्ट अटैक' का मामला है। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ती हार्ट अटैक की समस्या को उजागर कर दिया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें