Advertisment

आज का इतिहास: इंदिरा गांधी के हत्यारों को दी गई थी फांसी, दो बॉडीगार्ड्स ने की थी हत्या

Aaj Ka Itihaas: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके दो सिख बॉडीगार्ड्स द्वारा की गई थी। हत्या के बाद आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद फांसी दी गई। यह घटना भारतीय राजनीति में एक गहरा इतिहास छोड़ गई।

author-image
Sourabh Pal

Aaj Ka Itihaas: आज ही के दिन 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई थी। इंदिरा गांधी के दो बॉडीगार्ड्स, बेअंत सिंह और सतवंत सिंह, ने 31 अक्टूबर 1984 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ये दोनों इंदिरा द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' से कथित तौर पर नाराज थे। इस हत्याकांड में एक तीसरा शख्स भी शामिल था, जिसका नाम था केहर सिंह। केहर, हालांकि, इंदिरा पर गोली चलाने में शामिल नहीं था, लेकिन उसे इस हत्या के साजिश रचने का दोषी पाया गया था। बेअंत सिंह को इंदिरा पर गोलियां चलाने के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने वहीं ढेर कर दिया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें