Advertisment

भारतीय सेना का बड़ा फैसला: 5 साल बाद हटा सोशल मीडिया से बैन! अब जवान देख सकेंगे Reels

भारतीय सेना ने 5 साल बाद जवानों के लिए सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। अब जवान नियमों के तहत Reels और अन्य कंटेंट देख सकेंगे। यह फैसला जवानों के मनोबल और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।

author-image
Sourabh Pal


"भारतीय सेना के जवानों के लिए सरहद से बड़ी खुशखबरी आई है! 5 साल का लंबा 'डिजिटल वनवास' अब खत्म हो गया है। आर्मी ने जवानों के लिए सोशल मीडिया पर लगा बैन हटा दिया है, लेकिन कुछ सख्त शर्तों के साथ। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब जवान इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो देख तो सकेंगे, लेकिन उस पर 'कमेंट' करने की इजाजत नहीं होगी। वॉट्सएप और टेलीग्राम पर भी मैसेजिंग की छूट मिल गई है, बस कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं की जा सकेगी। याद दिला दें, हनीट्रैप और जासूसी के खतरे को देखते हुए 2020 में 89 ऐप्स बैन कर दिए गए थे, जिन्हें अब अनुशासन के साथ बहाल कर दिया गया है।"

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें