भारतीय सेना का बड़ा फैसला: 5 साल बाद हटा सोशल मीडिया से बैन! अब जवान देख सकेंगे Reels#IndianArmy#SocialMediaBan#IndianDefence#InstagramReels#ADGPI#JaiHind#ArmyUpdate#DigitalIndia#DefenseNewspic.twitter.com/sZZHxBwJT2
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 25, 2025
"भारतीय सेना के जवानों के लिए सरहद से बड़ी खुशखबरी आई है! 5 साल का लंबा 'डिजिटल वनवास' अब खत्म हो गया है। आर्मी ने जवानों के लिए सोशल मीडिया पर लगा बैन हटा दिया है, लेकिन कुछ सख्त शर्तों के साथ। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब जवान इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो देख तो सकेंगे, लेकिन उस पर 'कमेंट' करने की इजाजत नहीं होगी। वॉट्सएप और टेलीग्राम पर भी मैसेजिंग की छूट मिल गई है, बस कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं की जा सकेगी। याद दिला दें, हनीट्रैप और जासूसी के खतरे को देखते हुए 2020 में 89 ऐप्स बैन कर दिए गए थे, जिन्हें अब अनुशासन के साथ बहाल कर दिया गया है।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें