Advertisment

तोशाखाना कांड में इमरान खान का खेल खत्म: 17 साल की सजा और करोड़ों का जुर्माना, जेल से आई बड़ी खबर!

पाकिस्तान के तोशाखाना केस-2 में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल और 16.4 करोड़ रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

author-image
Ujjwal Jain

पाकिस्तान की सियासत में भूचाल लाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना केस-2 में 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला शनिवार को फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने सुनाया, जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट बढ़ गई है। इस खबर की हर बारीक जानकारी हम आपको देंगे। इस मामले में सिर्फ सजा ही नहीं, बल्कि 16.4 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना भी लगाया गया है। यह पूरा मामला एक महंगे बुल्गारी घड़ी सेट से जुड़ा है, जिसे बेहद कम कीमत पर खरीदने का आरोप है। आपको बता दें, इमरान खान भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में अगस्त 2023 से ही रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। इस फैसले के बाद, इमरान और बुशरा की कानूनी टीमों ने उच्च न्यायालय में इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें