Advertisment

'अगर कोई आटा-चावल माँगे और उसे बेचकर शराब पिए, तो क्या हमें पाप लगेगा?' भक्त के सवाल का महाराज ने दिया जवाब

भक्त के सवाल पर महाराज ने कहा कि अन्न और धन बेहद सोच-समझकर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पैसा माँगने वाले कई लोग पाखंडी होते हैं, और अगर कोई दान में मिला अनाज बेचकर बुराई में लगाए, तो उसका पाप दाता को नहीं लगता।

author-image
Sourabh Pal

भक्त के सवाल पर महाराज ने कहा कि अन्न और धन बेहद सोच-समझकर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि पैसा माँगने वाले कई लोग पाखंडी होते हैं, और अगर कोई दान में मिला अनाज बेचकर बुराई में लगाए, तो उसका पाप दाता को नहीं लगता।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें