Advertisment

जब Premanand Maharaj Ji से मिले Chhota Bheem और Doraemon! अद्भुत वीडियो

मशहूर वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल, जो छोटा भीम और डोरेमोन जैसे लोकप्रिय कार्टून किरदारों को अपनी आवाज़ देती हैं, ने हाल ही में वृंदावन में पूज्य श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की। सोनल ने जब महाराज जी के सामने अपने कार्टून कैरेक्टर्स की आवाज़ में संवाद किया, तो माहौल भक्तिमय होने के साथ-साथ आनंदमय भी हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज जी उन्हें आशीर्वाद और जीवन की महत्वपूर्ण सीख देते नजर आ रहे हैं।

author-image
Sourabh Pal

जब भक्ति और टैलेंट का हुआ मिलन! 
हाल ही में मशहूर वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल (Sonal Kaushal), जो छोटा भीम (Chhota Bheem) और डोरेमोन (Doraemon) की आवाज़ के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने वृंदावन में पूज्य श्री प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) से मुलाकात की।
सोनल ने जब महाराज जी के सामने अपने कार्टून किरदारों की आवाज़ में बात की, तो महाराज जी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। देखिए इस वीडियो में कैसे महाराज जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और जीवन की सीख दी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें