ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...' #HarnaazSandhu#viralvideo#slipmoment#MissUniverse2021#RampWalk#MissCosmoInternational2025pic.twitter.com/j3DrhExlzU
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 18, 2025
former मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक इवेंट का experience share किया... उन्होंने यह बताते हुए पाउला शुगार्ट के शब्दों का ज़िक्र किया, कहा....“गिरने से फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि आप कैसे उठते हैं।” इसका मूल संदेश यह है कि जीवन में छोटी-छोटी गलतियां या असफलताएं किसी भी व्यक्ति को रोक नहीं सकतीं.... important यह है कि हम उनसे कैसे निपटते हैं।
हरनाज़ ने बताया कि वह एक इवेंट के दौरान लगभग फिसल गई थीं, लेकिन उन्होंने संतुलन बनाए रखा और हिम्मत के साथ situation संभाली। उन्होंने अपने रैंप वॉक का वीडियो शेयर करके भी दिखाया और लिखा कि उनके दिल में प्यार और आभार था। बता दें हरनाज़ हाल ही में वियतनाम में हुए मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में जूरी मेंबर भी थीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें