Advertisment

हापुड़ बाइपास पर हुई 'चांदी' की बारिश? लूटने के लिए लोगों ने लगा दिया हाइवे पर जाम!

हापुड़ बाइपास पर चांदी गिरने की अफवाह के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। चांदी लूटने के चक्कर में हाईवे पर जाम लग गया, जिससे यातायात घंटों प्रभावित रहा।

author-image
Sourabh Pal

हापुड़ बाइपास पर आज एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। एक चलते ट्रक से सफेद रंग की संदिग्ध धातु (White Metal) गिर गई, जिसे देखते ही लोगों में 'चांदी' लूटने की होड़ मच गई। जिसको जो मिला, वो लेकर भागने लगा। इस चक्कर में हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि गिरा हुआ मेटल वाकई चांदी है या एल्युमिनियम/जिंक। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।
देखें पूरी रिपोर्ट...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें