Advertisment

4 साल का इंतज़ार खत्म! Euphoria season 3 में Zendaya अलग अंदाज़ में आएंगी नजर

यूफोरिया सीजन 3 का ट्रेलर आ गया! ज़ेंडाया की 'रू' अब एडल्टहुड में, नई चुनौतियों और ड्रग डीलर की परेशानी के बीच अपनी नई जिंदगी शुरू करेंगी।

author-image
Sourabh Pal

टॉप-रेटेड ड्रामा यूफोरिया  की! 4 साल के लंबे इंतज़ार के बाद सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आ गया है। कहानी अब हाई स्कूल से 5 साल आगे बढ़ चुकी है। ज़ेंडाया यानी 'रू' अब एडल्टहुड में कदम रख रही है और नई ज़िंदगी शुरू करना चाहती है, लेकिन ड्रग डीलर लौरी उसका पीछा नहीं छोड़ रही। ट्रेलर... सस्पेंस, इमोशन और भरपूर एक्शन से भरा है और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यह सीरीज 12 अप्रैल 2026 को HBO Max पर रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें