Drishyam 3 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म, इस स्पेशल डे पर Theatre में लौटेंगे Ajay Devgan #Drishyam3#ajaydevgan#newhindifilm#viralvideo#suspensethrillermovie#bollywoodfilm#latestnewspic.twitter.com/lZpxx0ci1t
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 22, 2025
अगर आप भी विजय सलगांवकर और उसके '2 अक्टूबर' वाले सच के फैन हैं, तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। बॉलीवुड की सबसे बड़ी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है! मेकर्स ने न सिर्फ टीज़र रिलीज़ किया है, बल्कि फिल्म की रिलीज़ डेट बताकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। टीज़र में अजय देवगन का दमदार वॉइस-ओवर सुनाई दे रहा है। विजय एक बार फिर अपने परिवार के लिए दीवार बनकर खड़ा है। वह कहता है... "मेरा सच, मेरा सही, सिर्फ मेरी फैमिली है।" टीज़र के अंत में उनका यह डायलॉग कि "कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है" ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। मेकर्स फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करेंगे। दृश्यम देखने वाला हर शख्स जानता है कि विजय सलगांवकर के लिए '2 अक्टूबर' की क्या अहमियत है। इसी मास्टर प्लान के तहत मेकर्स ने यह तारीख फिक्स की है। फिल्म का डायरेक्शन एक बार फिर अभिषेक पाठक कर रहे हैं। चर्चा ज़ोरों पर है कि क्या इस बार भी अक्षय खन्ना नज़र आएंगे? फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ 'दृश्यम 2' रुकी थी। देखना दिलचस्प होगा कि विजय सलगांवकर इस बार कानून की नज़रों से खुद को कैसे बचाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें