DRDO का 'प्रलय'कारी वार: एक साथ दो मिसाइलों का सफल टेस्ट, दुश्मन थर्राया! #DRDO#PralayMissile#IndianDefence#AatmanirbharBharat#MissileTest#Odisha#SalvoLaunch#IndianArmy#DefenceNews#JaiHindpic.twitter.com/YKJjkFSi12
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
साल 2025 के आखिरी दिन भारत ने रक्षा क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। DRDO ने ओडिशा के तट से स्वदेशी **'प्रलय' (Pralay)** मिसाइल का सफल 'साल्वो लॉन्च' (Salvo Launch) किया। इसका मतलब है कि एक ही लॉन्चर से बेहद कम अंतराल में दो मिसाइलें फायर की गईं और दोनों ने अपने लक्ष्य को सटीक भेदा। यह सॉलिड फ्यूल वाली क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने और कई ठिकानों को एक साथ तबाह करने में सक्षम है। यह परीक्षण भारतीय सेना की 'क्विक रिस्पॉन्स' क्षमता को दर्शाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें