Advertisment

DRDO का 'प्रलय'कारी वार: एक साथ दो मिसाइलों का सफल टेस्ट, दुश्मन थर्राया!

2025 के आखिरी दिन DRDO ने ओडिशा तट से स्वदेशी ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल साल्वो लॉन्च किया। एक ही लॉन्चर से दो मिसाइलें दागी गईं और दोनों ने लक्ष्य को सटीक भेदा।

author-image
Sourabh Pal

साल 2025 के आखिरी दिन भारत ने रक्षा क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। DRDO ने ओडिशा के तट से स्वदेशी **'प्रलय' (Pralay)** मिसाइल का सफल 'साल्वो लॉन्च' (Salvo Launch) किया। इसका मतलब है कि एक ही लॉन्चर से बेहद कम अंतराल में दो मिसाइलें फायर की गईं और दोनों ने अपने लक्ष्य को सटीक भेदा। यह सॉलिड फ्यूल वाली क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने और कई ठिकानों को एक साथ तबाह करने में सक्षम है। यह परीक्षण भारतीय सेना की 'क्विक रिस्पॉन्स' क्षमता को दर्शाता है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें