Advertisment

'दो दीवाने सहर में' के टीजर पर फैंस ने लुटाया प्यार, कमेंट कर तारीफ में कही ये बात

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का रोमांटिक टीज़र रिलीज़ हुआ। फैंस ने इसे बेहद पसंद किया और सिद्धांत-मृणाल की जोड़ी की तारीफ की।

author-image
Sourabh Pal

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का पहला लुक बेहद खास अंदाज़ में सामने आया। अब मेकर्स ने इस रोमांटिक ड्रामा का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है। टीज़र आते ही लोगों के दिल को छू गया। यह कहानी दो अधूरे लेकिन सच्चे लोगों के प्यार की झलक देती है। टीज़र में प्यार की वह फीलिंग है, जो किसी प्यारी याद की तरह दिल में बस जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा, “यह वही प्यार की कहानी है जो आपके साथ रह जाती है।” और कुछ ने कहा, “सिद्धांत-मृणाल… बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें