बुर्का, लिपस्टिक और नकली पहचान: रेप आरोपी का 'मेकअप' उतरा, UP से गिरफ्तार! #DholpurPolice#RajasthanCrime#Vrindavan#UPPolice#RajendraSisodia#CrimeNews#SafetyAlert#ViralNews#JusticeDelayedIsJusticeDeniedpic.twitter.com/OO8qgXwM3g
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
राजस्थान के धौलपुर में 15 दिसंबर को नाबालिग से रेप करने वाला 50 वर्षीय आरोपी राजेंद्र सिसोदिया आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह है कि आरएसी (RAC) का यह बर्खास्त जवान पुलिस से बचने के लिए **बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाकर** महिला के भेष में छिपा हुआ था। आरोपी ने नाबालिग को रेलवे पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर घर बुलाया था और वारदात को अंजाम दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें