Advertisment

बुर्का, लिपस्टिक और नकली पहचान: रेप आरोपी का 'मेकअप' उतरा, UP से गिरफ्तार!

धौलपुर में नाबालिग से रेप का आरोपी राजेंद्र सिसोदिया वृंदावन से गिरफ्तार। RAC का यह बर्खास्त जवान पुलिस को चकमा देने के लिए बुर्का पहनकर और लिपस्टिक लगाकर महिला के भेष में छिपा था। आरोपी ने पीड़िता को रेलवे पुलिस में नौकरी का झांसा दिया था।

author-image
Sourabh Pal

राजस्थान के धौलपुर में 15 दिसंबर को नाबालिग से रेप करने वाला 50 वर्षीय आरोपी राजेंद्र सिसोदिया आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह है कि आरएसी (RAC) का यह बर्खास्त जवान पुलिस से बचने के लिए **बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाकर** महिला के भेष में छिपा हुआ था। आरोपी ने नाबालिग को रेलवे पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर घर बुलाया था और वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें