डीडी फ्री डिश को भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2004 में ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त टेलीविजन सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। यह प्रोजेक्ट अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान शुरू हुआ था, और इसका उद्देश्य भारत के हर कोने तक सूचना और मनोरंजन पहुंचाना था। यह देश की पहली और एकमात्र फ्री-टू-एयर डीटीएच सेवा है। पहले ग्रामीण लोग केवल एक ही दूरदर्शन चैनल, डीडी-1 पर निर्भर थे। लेकिन इस सेवा के शुरू होने से ग्रामीण लोगों को डीडी-1 के साथ-साथ अन्य दूरदर्शन टीवी चैनल और निजी टीवी चैनल भी देखने को मिले।
1749: शिवाजी महाराज के पोते छत्रपति शाहू महाराज (शाहू प्रथम) का निधन हुआ था।
1911: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना हुई थी।
1976: न्यूजीलैंड से स्वतंत्र हुआ समोआ संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था।
2005: ईराक में नई सरकार के गठन के लिए मतदान खत्म हुआ था।।
2007: पाकिस्तान में आपातकालीन नागरिक क़ानून लागू हुआ था।
आज का इतिहास: दूरदर्शन की फ्री टू एयर डीटीएच सेवा ‘डीडी डायरेक्ट +’ का हुआ था शुभारंभ
दूरदर्शन ने अपनी फ्री टू एयर DTH सेवा ‘डीडी डायरेक्ट +’ का शुभारंभ किया। यह सेवा भारत के घर-घर डिजिटल टीवी पहुंचाने और दूरदराज के क्षेत्रों में मुफ्त टीवी चैनल्स उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें