लहौजी के पास रिहायशी इलाके में जंगली भालू का आतंक: लोहे का जाल-खिड़की तोड़कर घर में घुसा#Dalhousie#WildBear#BearSighting#WildlifeConflict#वायरलवीडियो#दहशतpic.twitter.com/BGe64iMek1
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 9, 2025
जंगली भालुओं का रिहायशी इलाकों तक पहुंचना अब एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के पास एक घर में घुसकर नुकसान पहुंचाते भालू का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भालू खाने की तलाश में लोहे का जाल और खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसता दिखाई दे रहा है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, क्योंकि भालू अब खाने की तलाश में घरों में प्रवेश करने लगे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें