Comedian Bharti Singh के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरे बेटे को दिया जन्म#BhartiSingh#HarshLimbachiyaa#GolaBigBrother#viralvideo#BabyBoy#SecondBaby#CelebrityNews#BollywoodNews#EntertainmentNews#BhartiHarshpic.twitter.com/Ip7E1HR8vE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 19, 2025
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिम्बाचिया के घर फिर से खुशियों का डबर डोस देखने को मिला...जहां दोनों दूसरी बार पेरेन्टस बने है.....आज भारती ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया....दरअसल, भारती टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 3 की शूटिंग के लिए जा रही थीं.... सुबह शूट पर पहुंचना था, लेकिन तभी अचानक उनका ‘वॉटर ब्रेक’ हो गया... इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लाया गया...जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया....फैंस के लिए ये खबर किसी फुल ऑन फिल्म सीन से कम नहीं..भारती ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा 6 अक्टूबर 2025 को की थी... स्विट्जरलैंड की फैमिली ट्रिप के दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप की प्यारी फोटो शेयर कर सबको बताया कि जल्द ही घर में नई खुशी आने वाली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें