मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे... डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी का जश्न.... उज्जैन में माता पूजन और हल्दी की रस्म के साथ... धमाकेदार तरीके से शुरू हो चुका है.... सीएम भले ही अभी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हैं,.... लेकिन उनके घर का माहौल पूरी तरह से खुशनुमा है... सीएम की पत्नी, बड़े बेटे वैभव और बेटी डॉ. आकांक्षा समेत परिवार के सभी सदस्यों ने ढोल और डीजे पर जमकर डांस किया.... और इस खुशी की घड़ी का दिल खोलकर स्वागत किया... पूरा परिवार हर्षोल्लास के साथ शादी को एन्जॉय कर रहा है, और सीएम यादव दोपहर बाद उज्जैन पहुंचकर बाकी कार्यक्रमों में शामिल होंगे... लेकिन इस हाई-प्रोफाइल शादी की सबसे बड़ी और खास बात, इसकी सादगी है। सीएम मोहन यादव ने अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु का विवाह.... खरगोन की डॉ. इशिता के साथ किसी आलीशान समारोह में नहीं...बल्कि 30 नवंबर को होने वाले एक बड़े सामूहिक विवाह समारोह में कराने का फैसला किया है...इस समारोह में उनके बेटे समेत कुल 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे... यह फैसला मुख्यमंत्री की सादगी, सामाजिक समरसता और दिखावे से दूर रहने की अद्भुत प्रतिबद्धता को दिखाता है....यही वजह है कि उनकी इस पहल की तारीफ.... आज पूरा देश कर रहा है और यह शादी शगुन के साथ-साथ एक महान सामाजिक संदेश भी दे रही है...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें