Advertisment

CM Sons Wedding: CM मोहन यादव के बेटे की शादी के कार्यक्रम शुरू, माता पूजन में परिवार-दोस्तों ने जमकर डांस किया

उज्जैन में CM मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी के कार्यक्रम माता पूजन और हल्दी की रस्म से शुरू हो गए। परिवार के सदस्यों ने ढोल-डीजे पर खूब डांस किया। खास बात—अभिमन्यु का विवाह 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा।

author-image
Ujjwal Jain

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे... डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी का जश्न.... उज्जैन में माता पूजन और हल्दी की रस्म के साथ... धमाकेदार तरीके से शुरू हो चुका है.... सीएम भले ही अभी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए हैं,.... लेकिन उनके घर का माहौल पूरी तरह से खुशनुमा है... सीएम की पत्नी, बड़े बेटे वैभव और बेटी डॉ. आकांक्षा समेत परिवार के सभी सदस्यों ने ढोल और डीजे पर जमकर डांस किया.... और इस खुशी की घड़ी का दिल खोलकर स्वागत किया... पूरा परिवार हर्षोल्लास के साथ शादी को एन्जॉय कर रहा है, और सीएम यादव दोपहर बाद उज्जैन पहुंचकर बाकी कार्यक्रमों में शामिल होंगे... लेकिन इस हाई-प्रोफाइल शादी की सबसे बड़ी और खास बात, इसकी सादगी है। सीएम मोहन यादव ने अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु का विवाह.... खरगोन की डॉ. इशिता के साथ किसी आलीशान समारोह में नहीं...बल्कि 30 नवंबर को होने वाले एक बड़े सामूहिक विवाह समारोह में कराने का फैसला किया है...इस समारोह में उनके बेटे समेत कुल 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे... यह फैसला मुख्यमंत्री की सादगी, सामाजिक समरसता और दिखावे से दूर रहने की अद्भुत प्रतिबद्धता को दिखाता है....यही वजह है कि उनकी इस पहल की तारीफ.... आज पूरा देश कर रहा है और यह शादी शगुन के साथ-साथ एक महान सामाजिक संदेश भी दे रही है...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें