Babu Jandel का नया कारनामा! आवारा मवेशियों को हांकते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे विधायक#Babujandel#ShivpuriNews#MLAProtest#AnimalWelfare#PoliticalProtest#ShivpuriMLApic.twitter.com/0EusjBFgIx
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 11, 2025
श्योपुर में आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। वे ट्रक में आवारा मवेशियों को भरकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जैसे ही ट्रक कलेक्ट्रेट पहुंचा, पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए मुख्य गेट को बंद कर दिया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर से कहासुनी हो गई और गुस्से में विधायक ने उसे लाठी मार दी। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। विधायक का कहना था कि शहर में आवारा मवेशी लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। इसलिए मजबूर होकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया ताकि अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर खींचा जा सके।श्योपुर में कांग्रेस MLA बाबू जंडेल ने आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रक से मवेशियों को कलेक्ट्रेट लाकर गेट पर चढ़कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय का गेट बंद कर दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें