Advertisment

Ayodhya Dwajarohan: अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए: बोले- सदियों के घाव आज भर गए

अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण पर PM मोदी भावुक हुए। उन्होंने कहा कि सदियों के घाव आज भर रहे हैं, विश्व राममय है और 500 साल से प्रज्वलित यज्ञ की पूर्णाहुति आज हुई है।

author-image
Ujjwal Jain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के दौरान एक भावुक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज केवल भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व राममय है और हर राम भक्त के हृदय में अलौकिक आनंद और असीम कृतज्ञता है। पीएम मोदी ने इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज सदियों के घाव भर रहे हैं और सदियों की वेदना को विराम मिल रहा है। उन्होंने इस अवसर को "उस यज्ञ की पूर्णाहुति" बताया जिसकी अग्नि पिछले 500 वर्षों से प्रज्वलित थी, और कहा कि सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो गया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें