अयोध्या ध्वजारोहण: CM योगी बोले- यह 'यज्ञ की पूर्णाहुति' नहीं, एक नए युग की शुरुआत#राममंदिर#अयोध्या#CMयोगी#नयायुग#ध्वजारोहण#श्रीरामधाम#योगीआदित्यनाथ#AyodhyaDhampic.twitter.com/gozT98PohG
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 25, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर से 'सियावर रामचंद्र भगवान की जय' के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। मंदिर में ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि यह अवसर किसी 'यज्ञ की पूर्णाहुति' (समाप्ति) नहीं, बल्कि एक 'नए युग की शुरुआत' का प्रतीक है। उन्होंने इस भव्य क्षण पर सभी राम भक्तों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक पल को देश के गौरव और आध्यात्मिक पुनर्जागरण के रूप में रेखांकित किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें