Advertisment

'भारत से संघर्ष में अल्लाह ने बचाया': पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का बड़ा कबूलनामा?

पाक आर्मी चीफ और CDF जनरल आसिम मुनीर ने भारत से सैन्य संघर्ष पर बड़ा बयान दिया है। मुनीर का दावा है कि अगर ‘अल्लाह की मदद’ नहीं मिलती तो हालात बिगड़ जाते। ऑपरेशन सिंदूर का खौफ साफ दिखा।

author-image
Ujjwal Jain

"पाकिस्तान के आर्मी चीफ और अब देश के पहले CDF बने जनरल आसिम मुनीर ने एक चौंकने वाला बयान दिया है। मुनीर ने दावा किया है कि मई में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष में अगर 'अल्लाह की मदद' नहीं मिलती, तो हालात पूरी तरह बिगड़ जाते। आपको याद दिला दें कि 7 मई को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे। अब अपनी इसी बेबसी को छिपाने के लिए मुनीर धर्म का सहारा ले रहे हैं और कह रहे हैं कि पाकिस्तान को अल्लाह ने बचाया है। गौरतलब है कि मुनीर अब पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स हैं, जिनके पास न्यूक्लियर कमांड भी है, लेकिन भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का खौफ उनकी बातों में साफ झलक रहा है।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें