1989 में पिता विनोद खन्ना ने किया था ऐसा डांस, 2025 में बेटे अक्षय खन्ना ने लगा दी आग#AkshayeKhanna#VinodKhanna#DhuriandharFilm#FA9LA#ViralDancepic.twitter.com/kbJz29Jsgt
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 14, 2025
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर बनकर उभरी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' सिर्फ अपनी बंपर कमाई के लिए ही नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना के शानदार अभिनय के लिए भी चर्चा में है। फिल्म में रहमान डकैत बने अक्षय का एक डांस नंबर, 'FA9LA', इस वक्त पूरे देश में ज़बरदस्त ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर अक्षय के अनोखे मूव्स की दीवानगी इतनी है कि मेकर्स को इसे ऑफिशियली रिलीज़ करना पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय का यह वायरल डांस असल में कोई नया स्टेप नहीं है? जी हां! सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के इस डांस की तुलना उनके दिवंगत पिता, दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के 36 साल पुराने एक वीडियो से कर रहे हैं। 1989 में पाकिस्तान के लाहौर में एक चैरिटी इवेंट के दौरान विनोद खन्ना ने हुबहू वैसे ही स्टेप्स किए थे! यानी, अक्षय खन्ना ने इस ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के लिए अनजाने में ही सही, अपने पिता की विरासत को ज़िंदा कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें