Advertisment

आज का इतिहास: मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का हुआ था जन्म,आज भी बरकरार है उनकी शायरियों का जादू

आज के दिन उर्दू और फ़ारसी के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म हुआ था। उनकी शायरी ने मोहब्बत, दर्द, दर्शन और ज़िंदगी के गहरे पहलुओं को शब्दों में पिरोया। वर्षों बीत जाने के बावजूद ग़ालिब की ग़ज़लें और शेर आज भी साहित्य प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं।

author-image
Sourabh Pal

दुनिया के सबसे मशहूर शायरों में से एक मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा में हुआ था। उनका असली नाम मिर्जा असदुल्लाह बेग खान था और मिर्जा गालिब उनका पेन नेम (तखल्लुस) था। गालिब को उर्दू, अरबी और फारसी भाषाओं का ज्ञान था और वह उर्दू और फारसी दोनों भाषाओं में शायरियां और गजल लिखते थे। मिर्जा गालिब को शराब पीने का बहुत शौक था। गालिब महंगी और अंग्रेजी शराब पीने के शौकीन थे। आपको बता दें गालिब को साल 1847 में जेल भी जाना पड़ा था। इसकी वजह उनका जुआ खेलना था। अंग्रेज सरकार ने उस वक्त उन पर 200 रुपये का जुर्माना और सश्रम कारावास की सजा दी थी। 1911-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया था। 1937-भारत के राजनेता तथा हिन्दी साहित्यकार शंकर दयाल सिंह का जन्म हुआ था। 1939-तुर्की में आए भूकंप से करीब चालीस हजार लोगों की मौत हुई थी। 1942-परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक लांस नायक अल्बर्ट एक्का का जन्म हुआ था। 1945-वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई थी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें