Advertisment

आज का इतिहास: टेस्ट इतिहास की पहली जीत के कप्तान, जिनके नाम पर खेली जाती है विजय हजारे ट्रॉफी

आज का इतिहास भारतीय क्रिकेट के उस महान कप्तान से जुड़ा है, जिनकी अगुवाई में भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली थी। उन्हीं के सम्मान में देश की प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाती है।

author-image
Sourabh Pal

पूर्व क्रिकेटर विजय हजारे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 11 मार्च 1915 को जन्में विजय हजारे ने दुनिया में भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी थी. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला और साथ ही 1951 से 1953 के बीच 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली. एक मैच जो भारतीय टीम ने जीता वो इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि यह भारत के टेस्ट इतिहास की पहली जीत थी। 238 फर्स्टक्लास मैचों में उन्होंने 58.36 की औसत से कुल 18,740 रन बनाए जिसमें उनके नाम 60 शतक और 73 अर्द्धशतक थे। आपको बता दें कि विजय हजारे के सम्मान में जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे की शुरुआत की गई थी.

1398 - तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया था।
1756 - छत्तीसगढ़ राज्य की संत परंपरा में सर्वोपरि माने जाने वाले संत गुरु घासीदास का जन्म हुआ था।
1833 - रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ पहली बार गाया गया था।
1989 - सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था।
2014 - सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफलतापूर्वक हुआ था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें