Advertisment

आज का इतिहास: चारों प्रदेशों में सबसे सीनियर लीडर पं. रविशंकर शुक्ल बने थे MP के पहले मुख्यमंत्री

aaj ka itihaas: आज के इतिहास में जानिए कैसे चारों प्रदेशों के सबसे वरिष्ठ नेता पं. रविशंकर शुक्ल मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने और राज्य के प्रशासनिक व राजनीतिक ढांचे की नींव रखी।

author-image
Sourabh Pal

आज का इतिहास: देश और दुनिया में 31 दिसम्बर यानी आज का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और हम आपको इन घटनाओं के बारे में बताएंगे. 31 दिसंबर 1956 को मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री , पंडित रविशंकर शुक्ल का निधन हुआ था। वह एक दिलचस्प शख्सियत थे। उनका जीवन कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। मध्य प्रदेश के गठन में उनकी अहम भूमिका रही है। मुंशी प्रेमचंद की मशहूर कहानी 'नमक का दारोगा' जैसा एक किस्सा उनके जीवन पर भी सटीक बैठता है, जब उन्होंने एक अड़ियल अफसर को सीएम रहते प्रमोशन दे दिया था। नागपुर में एक बैठक हुई. पंडित शुक्ल को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वो नए मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। अगले विधानसभा चुनाव की टिकट के सिलसिले में पं. रविशंकर शुक्ल दिल्ली गए थे। 31 दिसंबर 1956 को वहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह मात्र दो महीने ही सीएम रह पाए। 

Advertisment
aaj ka itihas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें