Advertisment

Aaj Ka Itihaas 78वां भारतीय सेना दिवस: आखिर 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है आर्मी डे? जानिए इतिहास!

भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। 2026 में यह 78वां संस्करण है। सेना दिवस का उद्देश्य देशवासियों में सेना के योगदान और साहस के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाना है।

author-image
Sourabh Pal

देश और दुनिया में 15 जनवरी यानी आज का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और हम आपको इन घटनाओं के बारे में बताएंगे.

Advertisment

हर साल देश में 15 जनवरी का दिन भारतीय थल सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार 15 जनवरी को इंडियन आर्मी 78वां सेना दिवस मना रही है। इस दिवस को मनाने के पीछे की वजह फील्ड मार्शल केएम करियप्पा है- ... 15 जनवरी, 1949 को करीब 200 साल के ब्रिटिश राज के बाद पहली बार किसी भारतीय को इंडियन आर्मी की कमान सौंपी गई थी। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे। जबकि करियप्पा आजाद भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ थे। 


1759 लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई थी
1934  बिहार में भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी
1938 प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर चुनी गोस्वामी का जन्म हुआ था
1956 दलित राजनीति का इतिहास बदलने वाली मायावती का जन्म हुआ था
2020 आईसीसी ने रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना था

Advertisment
चैनल से जुड़ें