Advertisment

252 करोड़ ड्रग्स रैकेट में ऑरी से फिर पूछताछ, क्या सलीम शेख के दावे सच हैं?

मुंबई के 252 करोड़ ड्रग्स केस में अब इंफ्लुएंसर ऑरी से दोबारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी सलीम शेख ने कई हाई-प्रोफाइल नाम बताए हैं, जिनकी सच्चाई जानने के लिए पुलिस लगातार समन भेज रही है। ऑरी सहित कई सेलिब्रिटीज से पूछताछ जारी है।

author-image
Ujjwal Jain

मुंबई के 252 करोड़ के सनसनीखेज ड्रग्स केस में,,, अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी (Orry) की एंट्री हो गई है! मुख्य आरोपी सलीम शेख के सनसनीखेज दावों की जाँच के लिए,,,, एंटी-नारकोटिक सेल ने ऑरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है... सलीम ने पूछताछ में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम लिए हैं, जिनकी सच्चाई जानने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ समन जारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये सभी नाम अभी सिर्फ आरोपी के बयानों पर आधारित हैं, लेकिन ऑरी सहित कई सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर इस पूरे ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश करने की तैयारी चल रही है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें