Viral Video: जब हमें सामान्यतौर पर कही जाना होता है और सामने से बस आ रही है तो हम उसे रोकने को लिए हाथों से इशारा करते है। तब बस का ड्राइवर समझ जाता है कि हमें भी जाना है। लेकिन क्या होगा जब कोई हाथ देकर गांड़ी को रूकवाए और बस वाले के साथ प्रैंक कर दे। दरअसल, कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का सड़क पर खड़े होकर बस (Bus) को हाथ देकर रुकने के लिए कहता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का सड़क पर खड़े होकर बस को रोकने का इशारा करता है। फिर क्या है ग्राहक समझ बस चालक ने बस को रोक दी है। लेकिन ये क्या। बस के बगल से आ रहा उसका दोस्त जो कि साइकल से रहता है, उसके साइकल पर लड़का हंसते हुए बैठ जाता है। जिसे देख बस ड्राइवर को भी गुस्सा आना जाहिर है। वहीं पहली झलक देख ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के ने बस वाले के साथ बड़ा मजाक कर डाला है। देखें वीडियो…
ऐसे मज़ाक कौन करता है भाई 😁👏 pic.twitter.com/vXia5rrPwR
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 25, 2022
वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। अभी तक हजारों लोगों ने इसे देख लिया है। वहीं कुछ लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा मज़ाक कोई करता है… हंसी का इमोजी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-भाई खतरनाक है यार। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा-अपने मजे के लिए , दुसरो को परेशान करना अच्छी बात नहीं. मजाक समझ अगर कोई ड्राइवर नहीं रूका , तो तकलीफ हमारे ही भाई / बहनों को होगी।