Advertisment

Viral Video: हाथ देकर रूकने का इशारा देने के बाद, लड़के ने ये क्या कर दिया, देखें मजेदार वीडियो

author-image
Bansal News
Viral Video: हाथ देकर रूकने का इशारा देने के बाद, लड़के ने ये क्या कर दिया, देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: जब हमें सामान्यतौर पर कही जाना होता है और सामने से बस आ रही है तो हम उसे रोकने को लिए हाथों से इशारा करते है। तब बस का ड्राइवर समझ जाता है कि हमें भी जाना है। लेकिन क्या होगा जब कोई हाथ देकर गांड़ी को रूकवाए और बस वाले के साथ प्रैंक कर दे। दरअसल, कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का सड़क पर खड़े होकर बस (Bus) को हाथ देकर रुकने के लिए कहता दिखाई दे रहा है।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का सड़क पर खड़े होकर बस को रोकने का इशारा करता है। फिर क्या है ग्राहक समझ बस चालक ने बस को रोक दी है। लेकिन ये क्या। बस के बगल से आ रहा उसका दोस्त जो कि साइकल से रहता है, उसके साइकल पर लड़का हंसते हुए बैठ जाता है। जिसे देख बस ड्राइवर को भी गुस्सा आना जाहिर है। वहीं पहली झलक देख ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के ने बस वाले के साथ बड़ा मजाक कर डाला है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1584838850106773506?s=20&t=bqrvk4Bkh3b5Kab5bp0FEg

वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। अभी तक हजारों लोगों ने इसे देख लिया है। वहीं कुछ लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा मज़ाक कोई करता है... हंसी का इमोजी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-भाई खतरनाक है यार। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा-अपने मजे के लिए , दुसरो को परेशान करना अच्छी बात नहीं. मजाक समझ अगर कोई ड्राइवर नहीं रूका , तो तकलीफ हमारे ही भाई / बहनों को होगी।

Advertisment
Viral Video bus fare trending video funny video trending viral travelling social media viral video Tour and Travels Viral Video NEWS bus riding how to ride the bus for free how to take the bus near me ride in a bus or ride on a bus ride the bus rules riding a bus meaning special funny video tik tok funny video tour and travels in ghaziabad tour and travels noida tour and travels vasundhara ghaziabad tour and travels website Video Trending viral funny video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें