/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Viral-Video-1-3.jpg)
Viral Video: क्या आप जीवन के उस चरण में हैं, जहां आप अपना बिस्तर खुद लगाते हैं या आपकी मां आपके लिए यह काम करती है? किसी भी स्थिति में, आपको यह कहानी अवश्य पढ़नी चाहिए।
इंटरनेट इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर सका कि एक आदमी ने दावा किया उसकी 70 वर्षीय मां अभी भी उसके लिए बिस्तर लगाती है।
‘Kishore K Swamy’ ट्विटर पर किया शेयर Viral Video
ट्विटर यूजर ‘Kishore K Swamy’ ने अपने सुसज्जित बिस्तर की एक तस्वीर एक नोट के साथ ट्विटर पर शेयर किया, जो इस समय चर्चा का विषय बन गई है।
वह इस बात पर शेखी बघारता था कि उसकी माँ अब भी उसके लिए बिस्तर बनाती है। उसने कहा कि शायद यही एक गृहिणी की शक्ति है।
उसने कैप्शन में लिखा, “हालाँकि सत्तर से ज्यादा की उम्र के बावजूद मेरी माँ यह सुनिश्चित करती हैं कि जब मैं घर पहुँचूँ तो मेरा बिस्तर आरामदायक हो। एक गृहिणी की शक्ति। ऐसा करने के लिए उसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। फिर भी वह प्रेमवश ऐसा करती है। हमारे धर्म ने जो मूल्य प्रणाली विकसित की है वह इस समाज की रक्षा करती है।”
https://twitter.com/sansbarrier/status/1677370137618558976
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिखाया गुस्सा
कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में थे। लोगों ने उन्हें इस तथ्य का समर्थन करने के लिए ट्रोल किया कि उनकी सत्तर वर्षीय मां अभी भी उनके लिए बिस्तर बनाती हैं।
एक उपयोगकर्ता ने लिखा, "18 साल के बच्चे की मां होने के नाते मैंने उसे 14 साल की उम्र से ही अपना बिस्तर खुद बनाना और अपना नाश्ता खुद पकाना सिखाया है। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरा बेटा अपना काम खुद करने के लिए मां या पत्नी पर निर्भर रहे।”
अपना बिस्तर खुद करें साफ
एक अन्य यूजर ने लिखा, "असल धर्म तो सुबह उठने के बाद अपना बिस्तर खुद साफ करना है और फिर सत्तर साल की उम्र से ज्यादा की मां को आपके लिए यह काम नहीं करना पड़ेगा।"
लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने दिखाया गुस्सा तो किसी ने जमकर ट्रोल किया।
देखें लोगों के क्या रहे रिएक्शन-
[caption id="attachment_235277" align="alignnone" width="859"]
Social Media Users Reaction[/caption]
ये भी पढ़ें:
Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुआ Exter SUV, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स
Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक
Ruk Jana Nahi Result: मध्यप्रदेश में ”रुक जाना नहीं” परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक
Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें