/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीी.jpg)
Viral Video: जानवर भी इंसानों के साथ कितनी हमदर्दी रखते है इसके आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लंगूर का एक वीडियो को देख आपको समझ आ जाएगाा कि अगर इंसान जानवर की कद्र करें तो जानवर भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ता है। लंगूर के यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो श्रीलंका का है। जहां एक इंसान पिछले काफी समय से इस लंगूर को खाना खिलाते आया है। जिस वजह से लंगूर का उस इंसान से गहरा लगाव हो गया था। लेकिन इसी बीच उस इंसान की मौत की हो जाती है। जिसके बाद उसके अंतिम विदाई में पहुंचा लंगूर काफी भावुक नजर आ रहा है और इस दौरान कभी उसे देखता है तो कभी उठाने की कोशिश करता है। वहीं बताया जा रहा है कि शख्स के पार्थिव शरीर को जब तक अंतिन संस्कार के लिए नहीं ले जाया गया तब तक लंगूर वहीं बैठा रहा। देखें वीडियो...
https://twitter.com/RishabhDixit57/status/1583020782061395968?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1583020782061395968%7Ctwgr%5E46b2e12137ae503d4be49af1867149b616ec0e75%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnpg.news%2Fvideo%2Fprem-ki-misaal-insan-ki-antim-vidai-mein-pahuncha-bandar-shav-ke-sir-ke-paas-baithakar-kiya-aisadekhie-video-1234025
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें