/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/qqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqq.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होता रहते है। ये किसी को बताने की जरूरत नहीं कि बच्चे जब भी किसी जानवर को देखते है तो उसे मिलने के लिए बेताब हो जाते है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची और शेरनी के बीच एक अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। भले ही शेरनी की मंशा शिकार के लिए लालच हो फिर भी कैमरे में कैद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक प्यारी सी बच्ची शेरनी के बाड़े की कांच की खिड़की पर हाथ ऐसे मार रही है मानो वो उसे अपने पास बुला रही है। इस दौरान शेरनी भी बच्ची के पास चली जाती है और वो भी बच्ची को हाथ देने की कोशिश करने लगती है। हालांकि दोनों के बीच एक मोटा सा कांच लगा हुआ था, इस वजह से शेरनी बच्ची को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। देखें वीडियो...
[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/She-is-so-brave-.lion_mar99-lion-lions-lionesslionking-kingofthejungle-lioncubanimalsofinstagramnatureaddict-animalphotographyanimalsmood-reelsvideoanimal-animalphotos-instagrampostnaturebeauty-.mp4"][/video]
बता दें कि आज के दौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांच से जानवरों और इंसान के बीच बाउंड्री बना दिया जाता है ताकि पर्यटक पूरे रोमांच के साथ जानवर देख सकें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें