Advertisment

Viral Video : पति-पत्नी और वो! मां-बेटी ने महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पीटा

author-image
Bansal News
Viral Video : पति-पत्नी और वो! मां-बेटी ने महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पीटा

Viral Video पति के कथित अवैध संबंधों से परेशान पत्नी और उसकी नाबालिग बच्ची ने एक महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यहां से सड़क पर गुजर रहे एक बाइक चालक ने इस पूरी घटना का लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि यह माजारा क्या है, लेकिन जब बाद में महिला को पीट रही मां-बेटी से पूछा गया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका।

Advertisment

वीडियो वायरल होने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर का है। यहां पति के कथित अवैध संबंधों की जानकारी जैसे ही पत्नी और नाबिलग बच्ची को लगी तो दोनों ने मिलकर उसे एक कमरे से पति के साथ एक महिला को पकड़ लिया। बताया गया कि यहां से महिला तुरंत भाग खड़ी हुई, लेकिन पति को पत्नी ने दबोच लिया। इसके बाद से ही गुस्साई मां और बेटी मकान से भागी महिला की तलाश कर रहे थे।

publive-image

इसी बीच जब दोनों को वह महिला सड़क पर बीच बाजार में मिली तो मां-बेटी ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। सड़क से ही गुजर रहे एक बाइक सवार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और महिला को पीट रही मां-बेटी को रोकने की कोशिश की। वहीं मार खा रही महिला को पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा। मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि, बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

video video viral Viral Video best viral videos viral viral videos indore viral video viral video 2020 latest viral video top viral videos viral video 2022 viral videos 2020 amitshah viral video bjp sarkar viral video bjp viral video girl fight viral video indore girl viral video instagram videos jammu kashmir giral viral video kashmir viral video modi viral video up police viral video varanasi viral video viral video kashmir Viral Video: Husband-wife and that! Mother-daughter chased the woman on the road and beat her with a stick
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें