Advertisment

VIRAL VIDEO: तूफान में रिपोर्टिंग करता दिखा रिपोर्टर, उड़ने से बचा, देखें वीडियो

author-image
Bansal news
VIRAL VIDEO: तूफान में रिपोर्टिंग करता दिखा रिपोर्टर, उड़ने से बचा, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO: अमेरिका के फ्लोरिडा में आए चक्रवाती तूफान 'इयान' जमकर तबाही मचा रहा है। इस कारण वहां जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। ये तूफान अब तक के आएं तूफानों में सबसे ताकतवर बताया जा रहा है। तूफान की रफ्तार करीब 241 किलोमीटर प्रतिघंटा है, इसी बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तूफान कितना खतरनाक है। दरअसल, सोशल मिडिया पर अमेरिका के फ्लोरिडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर तूफान को लेकर टीवी न्यूज चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते दिख रहा है। तभी तूफान की तेज हवाएं उसे जमीन से उड़ा ले जाने को बेताब देखती है। फिर क्या हुआ, आइए जानते है।

Advertisment

बता दें कि तेज हवाओं के बीच रिपोर्टिंग कर रहा रिपोर्टर हवा के दबाव के कारण अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है और हवा की दिशा में उड़ने लगता है। तेज हवाएं उसे ले जाने को बेताब दिख रहे है। लेकिन रिपोर्टर अपने आप को किसी तरह संभालते हुए लगातार रिपोर्टिंग करता जा रहा है। फान में फंसे इस रिपोर्टर का नाम जिम कैंटोर है जो एक वेदर चैनल के लिए काम करता है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/CollinGrossWx/status/1575205765698052096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575205765698052096%7Ctwgr%5E327f4b98c46de5bcb546e4e67a199054b92bf4de%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fviral%2Fnews-reporter-flies-away-florida-hurricane-ian-4053582

हालांकि गनीमत रही कि रिपोर्टर को कुछ नहीं हुआ और वो चैनल के लिए काम कर सका है।

Advertisment
Viral Video viral news वायरल वीडियो Florida फ्लोरिडा viral content Hurricane Ian Hurricane landfall तूफान इयान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें