Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देख हमारा दिन बन जाता है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारी भरकम जानवर हाथी को गन्ना कितना पसंद है। इसी का नजारा देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में। वीडियो में हाथियों का एक छोटा सा झुंड ट्रक के पीछे पड़ा जाता है और उसपर रखे गन्ना निकाल कर ही मानता है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वन अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो हाथी मिलकर बीच जंगल में एक ट्रक को रोक कर रखते है। और वजह है उस पर रखे गन्नों का ढेर। हाथी गन्ने निकलाने की कोशिश कर रहे है। खास बात यह है कि ट्रक ड्राइवर भी अपनी सूझबूझ दिखाते हुए हाथियों को गन्ना निकालने देता है। देखें वीडियो…
Tax deduction at source !! pic.twitter.com/h6OO8xsjc9
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 20, 2022
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक उसे 80 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं हाथियों का प्यारा नजारा देख लोग भी कमेंट करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे है। एक यूजर ने लिखा- लॉरी ड्राइवर को कुछ इनाम देना चाहिए। अच्छे दिल का है। वहीं एक अन्य ने लिखा- यह टैक्स नहीं,यह है गुणवत्ता की जांच।