Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ महीनों से हमेशा वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में रह रहा है. इस बार कुछ अलग देखने को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लड़का स्टंट करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह फेल हो जाता है. उसका वीडियो किसी दूसरे यूजर ने बनाकर पोस्ट कर दिया.अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वायरल हुआ बैकफ्लिप का फ्लॉप वीडियो
यह वीडियो ‘चमन फ़्लिपर’ के नाम से पर शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में व्यक्ति को बैकफ़्लिप की तैयारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि साथी यात्री ध्यान से उसे देख रहे हैं. मेट्रो में, वह छलांग लगाता है, लेकिन गुरुत्वाकर्षण के चलते वह आदमी हवा में नियंत्रण खो देता है,
जिससे लैंडिंग अजीब और दर्दनाक हो जाती है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने वीडियो ना बनाने को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी किया हुआ है. उसके बाद भी सोशल मीडिया यूजर वीडियो बना रहे हैं.
लोगों ने जुर्माना लगाने को कहा
यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने के प्रयास से जुड़े जोखिमों की याद दिलाती है, खासकर दिल्ली की मेट्रो जैसी भीड़-भाड़ वाली और तेज़ गति वाली जगहों पर लोगों ने बताया कि इस तरह की हरकतों पर कैसे जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
क्योंकि ये साथी-यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं.
यूजर कररहे हैं कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं भी कमेंट करने आया था, लेकिन यहां पहले से ही आप सभी ने मोर्चा संभाल रखा है. इसलिए में वापस जा रहा हूं.
सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि खोपड़ी फटे तो फटे पर नवाबी ना घटे. नेहा शर्मा नाम की एक लड़की ने कहा कि अगर स्टंट हो जाता तो इतना वीडियो वायरल नहीं होता.
ये भी पढ़ें:
PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप
Career Tips: यूट्यूब पर कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे बना सकते हैं करियर
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
Equal Day and Night 2023: आज के दिन बराबर होते हैं दिन और रात, जानें क्या है वजह
Delhi Metro, Viral Video, Viral Khabar, Viral News, Social Media Viral Video, Instagram Viral Video, वायरल वीडियो