Viral Video: ट्रेन में अक्सर लोग सफर करते हैं लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के सफर कर लेते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की ईमानदारी देखा जा सकता है। जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
महिला की हो रही है तारीफ
वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन में अपनी पालतू बकरी के साथ सफर करती दिख रही है। वीडियो में महिला की टिकट चेकर से बातचीत सुन सभी खुश हो रहे हैं।
दरअसल, महिला ने अपनी टिकट के साथ बकरी का भी टिकट लिया, जिसके चतले लोग उसकी ईमानदारी पर तारीफ कर रहे हैं।
महिला की टिकट चेकर के साथ बातचीत हो रही है वायरल
सोशल मीडिया पर टीटीई के जब महिला से पूछा कि क्या आपने अपनी चागोल (बंगाली में बकरी) का भी टिकट लिया है, तो महिला काफी खुश होते हुए बोलती है। हां, मैंने चागोल का भी टिकट लिया है।
महिला का जवाब सुनकर चेकर भी हैरान हो जाता है।
https://twitter.com/AbhishekSay/status/1699297435468915016
वीडियो पर आ रहे हैं अलग-अलग तरह के कमेंट
बता दें कि वायरल वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।
कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ''वाह, इस बेहतरीन वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। महिला ने अपने चागोल के लिए ट्रेन का टिकट खरीदा है और वो इसलिए काफी खुश भी हैं।''
एक यूजर ने लिखा, 'देखिए ईमानदारी हो तो ऐसे ही गर्व और खुशी होती है।'
ये भी पढ़ें:
Thane News: बिस्तर से नीचे गिरी 160 किलोग्राम वजन की बीमार महिला, उठाने के लिए दमकल से मांगी मदद
MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी
Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है
Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है
Viral Video, Viral News, Social Media Viral News, Social Media Viral Video, वायरल वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें