Advertisment

Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने के साथ अजीबोगरीब तरीके के एक्सपेरिमेंट करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं.

author-image
Bansal news
Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने के साथ अजीबोगरीब तरीके के एक्सपेरिमेंट करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. कुछ वीडियो लोगों को खूब पसंद आता तो वहीँ की वीडियो को देख यूजर्स कि नाराजगी कमेन्ट बॉक्स में देखने को मिलती है.

Advertisment

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर विरल हो रहा है जो लोगों का मूड खराब करके रख दिया है. दरअसल वीडियो में एक महिला बिस्किट के पकौड़े बनाती नजर आ रही है.

जिसे देखने के बाद यूजर्स नाराज हो गए हैं. तो आइए जानते हैं वायरल वीडियो के बारे में:

महिला ने बनाए पारले जी बिस्किट के पकौड़े

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला पारले जी बिस्किट के पकौड़े बनाती नजर आ रही है. आमतौर पर लोग अलग-अलग सब्जियों के पकौड़े बनाते हैं, जैसे- आलू, प्याज, बैगन, मिर्च, पालक, गोभी आदि.

Advertisment

लेकिन पारले जी बिस्किट के पकौड़े शायद ही आजतक किसी ने खाए होंगे. खाना तो दूर कभी किसी ने बिस्किट के पकौड़े बनाने के बारे में सोचा तक नहीं होगा. लेकिन शायद इस फूड आइटम का आविष्कार होना लिखा था, तभी तो इस महिला ने सब्जियों की जगह बिस्किट के पकौड़े बना डाले.

इस तरह बनाए पकौडे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सबसे पहले आलू का चोखा तैयार करती है. इसके बाद वो पारले जी के पैकेट्स खोलकर बिस्किट निकालती है. पहले तो महिला ने बिस्किट के ऊपर आलू का चोखा रखती है और फिर इसके ऊपर एक और बिस्किट रख देती है.

इसके बाद वो पकौड़े के लिए बेसन का पेस्ट तैयार करती है और इसमें आलू से भरे बिस्किट को डालकर कढ़ाई में फ्राई कर देती है. बिस्किट के पकौड़े तैयार होने के बाद महिला लाल चटनी के साथ इसे प्लेट में परोसती नजर आती है.

Advertisment

वीडियो देखकर यूजर्स का खराब हुआ दिमाग

पकौड़े खाने के शौकीन लोगों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. हालांकि बिस्किट के पकौड़े का वीडियो देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया है. एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा, 'इस महिला पर 302 धारा लगनी चाहिए.'

जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'हमें इनके खिलाफ मुकदमा दायर करना चाहिए'.

ये भी पढ़ें: 

Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता

Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Advertisment

World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क

Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना

CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस

Viral Video, Video Viral, Viral Video, Social Media Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया

video viral Viral Video सोशल मीडिया वायरल वीडियो social media viral video सोशल मीडिया वायरल वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें