Advertisment

Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो

Viral Video: क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे बिना भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं, कभी अपने नए...

author-image
Bansal News
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो

Viral Video: क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे बिना भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं, कभी अपने नए लुक से तो कभी अपने बयानों से।

Advertisment

उनके स्मार्ट क्रिकेटिंग दिमाग को दर्शाने वाला एक नया वीडियो अब वायरल हो गया है।

TC का काम करने से हुआ फायदा!

एक कार्यक्रम में, एमएस धोनी ने भारत और बांग्लादेश के बीच एक मैच के बारे में बात की और बताया कि कैसे खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में काम करने का उनका अनुभव उन्हें बल्लेबाजी के दौरान काम आया।

धोनी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में काम करते समय बंगाली भाषा सीखी और भाषा के उनके ज्ञान ने उन्हें बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच बातचीत को समझने में मदद की। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ज्यादा अच्छी तरह बांग्ला नहीं बोल पाते हैं। लेकिन, इसे पूरी तरह से समझते हैं।

Advertisment

उन्होंने क्या कहा?

“मैं खड़गपुर में रेलवे में काम करता था, इसलिए मुझे बांग्ला अच्छी तरह आती थी। आज मैं भले ही अच्छी तरह से बांग्ला नहीं बोल पाऊं लेकिन समझ सकता हूं।

हम बांग्लादेश में एक मैच खेल रहे थे। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो कीपर ने गेंदबाज से कुछ कहा।

उन्हें नहीं पता था कि मैं बांग्ला जानता हूं। मैं समझ गया कि गेंदबाज किस तरह की गेंद डालने वाला है। मैच ख़त्म होने के बाद हम बात कर रहे थे।

Advertisment

मेरा रिएक्शन देखने के बाद उन्होंने कहा कि 'वह बंगाली समझता है', CSK के कप्तान ने यह एक कार्यक्रम में कहा, जिसके बाद दर्शक बहुत हसें।

यहाँ से देखें वीडियो

https://twitter.com/Bihar_se_hai/status/1719039195669508315?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1719039195669508315%7Ctwgr%5E7bfe8b0b3520b2cac674e9bd87b20cef9188ea72%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Ftrending%2Fnews%2Fviral-video-ms-dhoni-tricked-bangladeshi-players-on-the-crease-trending-posts-india-world-cup-2023-latest-updates-2023-10-31-900460

‘मेरी वाली अलग है’

इससे कुछ दिनों पहले धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कुंवारे लोगों को रिलैशनशिप पर सलाह देते हुए कहा कि यह मत सोचना कि मेरी वाली (गर्लफ्रेंड) अलग है।

Advertisment

इसे सुनकर वहाँ मौजूद सभी दर्शक हंसने लगे। धोनी की सलाह का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया था।

world cup 2023, mahendra singh dhoni, ms dhoni, viral video, video viral, msd, ms dhoni viral video, dhoni viral video, msd viral video

video viral Viral Video Mahendra Singh Dhoni ms dhoni MSD world cup 2023 Dhoni Viral Video ms dhoni viral video msd viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें