Viral Video: आपने खाने के प्रति बेहद समर्पित कई लोगों को देखा होगा और आजकल सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब विसो भी आए दिन वायरल होते रहते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसने लाल चटनी न मिलने पर सीधे पुलिस को ही फ़ोन लगा दिया.
जी हाँ, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स को आमलेट के साथ चटनी नहीं मिली तो उसने 112 डायल कर पुलिस बुला ली.
दुकानदार का चटनी देने से इंकार
वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने जब उस व्यक्ति से पूछा की आपने पुलिस क्यों बुलाई तो उसके अनोखे जवाब को सुनकर पुलिस भी चौंक गई। उसने कहा कि लाल चटनी नहीं मांगी इसलिए. पुलिस ने जब मामले के बारे में डिटेल में जानकारी लेनी चाही, तो व्यक्ति ने बताया कि दरअसल, ऑमलेट वाले भैया ने उसे 40 रुपये रेट बताई थी, जिसमें वह मिर्च साथ दे रहे थे.
जब उसने ऑमलेट का ऑर्डर दे दिया और बाद में ऑमलेट खाते वक्त लाल चटनी मांगी तो दुकानदार ने मना कर दिया. इसलिए उसने पुलिस बुलाई.
रणबीर की फिल्म से प्रेरित
रणवीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में भी एक सीन था जिसमें एक जगह जब वो अपने साथी से कहते हैं कि इतनी चटनी से समोसा कौन खाता है. कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि इस व्यक्ति ने फिल्म को रियल लाइफ में तब्दील कर दिया है. कुछ यूजर इस समस्या को संसद में उठाने की मांग कर रहे हैं. कुछ तो इसे देश का सबसे गंभीर मुद्दा बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Stock Market Decline: शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? जानें यहां
Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष
Career Tips: अब ड्रीम जॉब को पाने का सपना बन जाएगा आसान अगर पूरी रखेंगे ये तैयारियाँ
Viral Video, Viiral Khabr, Social Media Viral News, वायरल, खबर, Trending Video