Advertisment

Viral Video: वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर Varinder Ghuman का सर्जरी से पहले का वीडियो आया सामने! जानें क्या थे आखिरी शब्द

author-image
Bansal news

जालंधर के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का 9 अक्टूबर को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। अब सर्जरी से पहले का अंतिम वीडियो सामने आया है। अंतिम वीडियो में घुमन डॉक्टर से जल्दी ठीक होने की बात करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि सर्जरी के बाद वे जल्द अपने खेल करियर में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों से उनका शरीर असंतुलित हो गया था और वे दोबारा फिट होना चाहते थे। वीडियो साझा करने वाले कंटेंट क्रिएटर रब्बी बाजवा ने दावा किया कि घुमन पूरी तरह स्वस्थ थे और उनकी मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने बताया कि घुमन एक 6.5 फीट लंबे, 150 किलो वजन के शाकाहारी एथलीट थे जिन्होंने देश का नाम रोशन किया।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें