Viral Video: बचपन से जुडी ऐसी कई आदतें हैं जिन्हें हम चाह कर भी भुला नहीं पाते हैं. स्कूल जाते समय रेहड़ी वाले से अलग-अलग फ्लेवर के चॉकलेट लेते थे.
जैसे कुछ हाजमोला पाउच, आम चस्का पैकेट, कैंडीज और बहुत कुछ होता था. सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फैमस कैंडीज बेचते नजर आ रहा है.
जिसे देख कई लोगों को उनकी बचपन की यादें तजा हो गई. तो आइये जानते हैं वायरल वीडियो के बारे में-
लोगों को याद आई बचपन
वायरल वीडियो को देख कई लोगों को 90s के दौर की यादें तजा हो गयी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स जिसकी मोहमिन के रूप में की गई है.
कोलकाता की सड़कों पर कैंडीज बेच रहा है. वहीं, आसपास मौजूद लोग उसे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी है.
22 वर्षों से स्टॉल चला रहा है स्टॉल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उनके बारे में जानने की कोशिश की किसके बाद पता चला की पिछले 22 वर्षों से स्टॉल चला रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. इस वीडियो को मेघा दासगुप्ता नाम की ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
यूजर्स दे रहें है रिएक्शन
एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- मैं उन्हें जानता हूं, हम उनके नियमित ग्राहक थे. वो सुनहरे दिन. वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा- यह वीडियो मुझे मेरे बचपन के दिनों में वापस ले गया.
यह सचमुच एक फ्लैशबैक की तरह है.
ये भी पढ़ें:
CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर
Health Update: खाना खाने में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, भूलकर भी ना करें ये चूक
Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा
Kolkata Viral Video, Viral Video, Social Media Viral Video, Instagram Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, Instagram, इंस्टाग्राम