Advertisment

Viral Video: वानरराज ने की हिरण की सवारी, वीडियो हुआ वायरल

आजकल सोशल मीडिया  Viral Video पर मैसेज और वीडियोज वायरल करने का ट्रेंड काफी जोरों पर है। फिर चाहे इंसान हो या जानवर सभी को अच्छा—खासा पसंद किया जा रहा है। कई वीडियोज तो बेहद चौकाने वाले होते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Viral Video: वानरराज ने की हिरण की सवारी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया  Viral Video पर मैसेज और वीडियोज वायरल करने का ट्रेंड काफी जोरों पर है। फिर चाहे इंसान हो या जानवर सभी को अच्छा—खासा पसंद किया जा रहा है। कई वीडियोज तो बेहद चौकाने वाले होते हैं। जबकि कुछ दिल को छूने वाले। इसी तरह का एक वीडियो अभी जमकर ट्रेंड कर रहा है। दोस्ती को दर्शाता यह वीडियो इंसानों का नहीं बल्कि जानवरों का है। जिसमें एक बंदर बड़ी मस्ती के साथ हिरण की सवारी कर रहा है। लोग इसे देखकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralhog ने पोस्ट किया है।

Advertisment

शान के साथ की बंदर ने सवारी
वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि एक बंदर हिरण की सवारी कर रहा है। बारिश के मौसम में मंकी भी डियर राइडिंग का लुफ्त उठा रहा है। वीडियें को काफी पसंद व वायरल किया जा रहा है। दोनों ही इस पल का आनंद उठा रहे हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियों का देखने पर ऐसा महसूस होता है जैसे हिरण dear के न चाहते हुए भी बंदर उसकी सवारी कर रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by ViralHog (@viralhog)

ये आ रहे हैं कमेंट
इस फनी वीडियों को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही बड़े अच्छे—अच्छे कमेंट भी आ रहे हैं। कोई इनकी दोस्ती को अमर बता रहा है। तो कोई इस बंदर को शैतान लेकिन प्यारा बता रहा है।

hindi news Bansal News bansal mp news bansal news today topnews national Viral Video trending video bansal mp news today nai dunia funny video monkey deer video monkey ride deer naidunia top news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें