Viral Video: देश में कई बेहतरीन प्रतिभाओं के हर कोई धनी होते है जिनके कारनामे सामने आते है ऐसे में ही हाल ही में उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शिक्षक बच्चों को डांस सिखा रहे है। जिसे देखकर हर कोई इस पर यकीन नहीं कर पा रहे है कि, किस तरह एक शिक्षक डांस सिखा रहे है।
इस गाने पर मिलाया ताल
आपको बताते चलें, ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के भवानीदीन पुर मजरे मुरारमऊ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक कौशलेश मिश्रा (Kaushlesh Mishra) का वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें वे ‘ताल से ताल मिला’ गाने पर डांस करते हुए बच्चों को रिहर्सल करवा रहे है। आपको बताते चलें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Such a beautiful video – A Teacher showing dance steps to these girls in a Govt primary school in Uttar Pradesh. I wish we had more teachers like him & many more such schools across India pic.twitter.com/SLBnfu0NCb
— Mihir Jha (@MihirkJha) August 24, 2023
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिसमें लोग शिक्षक के हुनर को सराह रहे हैं और ऐसे लोगों की शिक्षा विभाग में मांग कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सभी स्कूली छात्राएं बेहद आनंदित होकर अपने टीचर को देखते हुए डांस स्टेप को सीख रही हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर करवा रहे थे रिहर्सल
आपको बताते चलें, टीचर के साथ डांस बच्चे बेहद खुश और उत्साह के साथ डांस करते नजर आ रहे है। जहां पर यह वीडियो स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले का बताया जा रहा है। शिक्षक की बात की जाए तो, वे कौशलेश मिश्रा क्षेत्र के गांव लाल का पुरवा मजरे शुकरुल्लापुर के रहने वाले हैं और साल 2020 में शिक्षा विभाग में उनकी नियुक्ति हुई थी।
ये भी पढ़ें
CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?
MP News: 10वीं बोर्ड में बड़ा बदलाव, खत्म होगी बेस्ट आफ फाइव योजना, आदेश जारी