Advertisment

Viral Video: सिर्फ सड़क पर ही नहीं, इमरजेंसी में पानी पर भी चलेगी ये कार!

author-image
Bansal news

Viral Video: सिर्फ सड़क पर ही नहीं, इमरजेंसी में पानी पर भी चलेगी ये कार!

Advertisment

चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD इन दिनों दुनिया भर में सुर्खियों में है. इस कार के अंदर कुछ ऐसी खूबियां है जो आपने शायद कभी किसी कार में नहीं देखी होंगी. ये कार सिर्फ सड़क पर दौड़ती नहीं है बल्कि पानी में भी चल सकती है. X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है... इस वीडियो में BYD की एक कार नजर आ रही है जो पानी में आसानी से ड्राइव होते हुए देखा जा सकती है. एक शख्स पहले इस कार को गहर पानी में उतारता है. पानी में कुछ देर चलने के बाद बड़ी आसानी से थोड़ी देर में पानी से बाहर आ जाती है... जानकारी के मुताबिक ये कार इमरजेंसी में पानी में 3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ड्राइव की जा सकती है. ये फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें