Advertisment

Viral Video: सड़क पर अचानक बहने लगा लाल पानी का सैलाब, जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है।

author-image
Bansal news
Viral Video: सड़क पर अचानक बहने लगा लाल पानी का सैलाब, जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है। इस बविदेओ को देखने के बाद कितने लोग हैरान हो गए हैं।

Advertisment

दरअसल वायरल वीडियो में लाल रंग का पानी सड़क पर लाल रंग का पानी बहता दिखाई दे रहा है। एक बार के लिए यूजर्स इसे खून की नदी समझ बैठे। तो आइये जानते हैं वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है?-

पानी नहीं बल्कि सड़कों पर बह रही है रेड वाइन

इंटरनेट पर वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यह सोच बैठे कि कहीं ये खून की नदी तो नहीं है। बता दें कि यह नदी न तो खून की है और ना ही यह किसी नदी से बहता हुआ पानी है।

दरअसल ये वायरल वीडियो पुर्तगाल के एक तटीय गांव का है। जहां साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी को आप देख रहे हैं, वो पानी नहीं, बल्कि रेड वाइन है। बताया जा रहा है कि 22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान हुआ है।

Advertisment

रेड वाइन के टैंक में हुआ विस्फोट

दरअसल पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया।

सड़क पर तेज रफ्तार में बहते इस रेड वाइन को देखकर लोग भी दंग रह गए। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में सड़क पर नदी की तरह शराब को बहते हुए देखा जा सकता है।

बेसमेंट, खेत की मिट्टी को नुक्सान पहुंचा है

इस घटना में न सिर्फ सड़क, बल्कि आसपास के बेसमेंट, खेत, खेत की मिट्टी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लेविरा डिस्टिलरी ने सोमवार को इस घटना पर अपना बयान जारी किया, जिसके स्वामित्व वाले दो टैंकों में ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ।

Advertisment

हैलेविरा डिस्टिलरी ने भरपाई करने की ली जिम्मेदारी

डिस्टिलरी ने कहा कि सफाई और मरम्मत में जितना भी खर्चा आएगा, उसको उठाने के लिए वह तैयार है। खेत में शराब के कारण जो मिट्टी खराब हो गई है, उसको एक स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया गया है।

लेविरा डिस्टिलरी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढें:

‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन…’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान

Advertisment

Maratha Reservation Movement: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन, CM शिंदे से मुलाकात की मांग

Toronto International Film Festival 2023: “दिल है ग्रे” का फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर, पढ़े पूरी खबर

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Viral Video, Viral Khabr, Internet Viral News, वायरल खबर, Portugal, पुर्तगाल, वायरल वीडियो

Viral Video वायरल वीडियो Portugal वायरल खबर Viral Khabr Internet Viral News पुर्तगाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें