शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से शराब पीकर जमीन पर नशे में धुत पड़े दो पुलिसकर्मियों का वीडियो यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और वीडियो की जांच की जा रही है तथा पुलिसकर्मियों की पहचान भी की जा रही है, जांच के बाद पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यहां वायरल हो रहा वीडियो रोडवेज बस स्टॉप के पास का बताया जा रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि नशे में धुत पड़े दोनों सिपाहियों के पास काफी भीड़ जमा है। सिपाही अगल-बगल में जमीन पर रोड के किनारे नशे में धुत्त पड़े हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़े थे, बाद में पुलिस कर्मचारी आए और उन्हें उठाकर उनके घर ले गए।