/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-16-at-12.38.11-PM.jpeg)
मुंबई। छतीसगढ़ का छोटा सा बच्चा सहदेव ने पूरे देश में अपने गाने से तहलका मचा दिया है। सहदेव के 'बचपन का प्यार' खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। अब इस गाने को रानू मंडल ने अपनी आवाज़ में गाकर सोशल मीडिया पर छा गयी हैं।
दरअसल इंस्टाग्राम पर सेकर्ड अड्डा नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स कॉलर माइक पकड़े नजर आ रहा है और साथ में खड़ीं रानू मंडल, सुपरहिट गाना 'बचपन का प्यार' गाती दिख रही हैं। ये क्लिप काफी छोटा है, लेकिन काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/CSiybljoxd-/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि, साल 2019 में रानू मंडल का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में रानू, 'एक प्यार का नगमा है' गाती दिख रही थीं। देखते ही देखते ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि हिमेश ने रानू को गाने का मौका भी दिया और रानू स्टार बन गईं। लेकिन रानू का स्टारडम ज्यादा दिन नहीं टिक पाया, हालांकि अब रानू कहा हैं इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
इसके साथ ही, सिंगर बादशाह ने सहदेव के साथ बचपन का प्यार गाने को रिलीज किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर सहदेव दिरदो और बादशाह का गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। एक और जहां ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर भी इस पर खूब रील्स बनाए जा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें