Advertisment

Viral Video: कौन है ये शख्स, जिसने गर्लफ्रेंड की तरह फिल्मी अंदाज में PM मेलोनी का किया स्वागत, देखें वायरल वीडियो

Viral Video: EPC सम्मेलन में अल्बानिया के PM एडी रामा ने इटली की PM मेलोनी का अनोखे अंदाज़ में किया स्वागत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

author-image
Shashank Kumar
Meloni Viral Video

Meloni Viral Video

Meloni Viral Video: अल्बानिया की राजधानी टिराना में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन का एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में मेजबान देश के प्रधानमंत्री एडी रामा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत कुछ इस अंदाज में करते दिखे, जैसे किसी फिल्मी सीन में नायक अपनी प्रेमिका का स्वागत करता है।
जैसे ही मेलोनी रेड कारपेट पर पहुंचीं, एडी रामा ने हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठकर उनका अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने नीले रंग का एक छाता भी हवा में घुमाया, जिस पर EPC का लोगो उकेरा गया था। इस आत्मीय और सौहार्दपूर्ण पल पर मेलोनी मुस्कुरा पड़ीं और उन्होंने रामा को खड़ा करने की कोशिश की। इस पूरे दृश्य को कैमरे ने कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

देखें Viral Video..


EPC सम्मेलन के रेड कारपेट पर दिखा अनोखा स्वागत

यह दृश्य केवल एक मजाक या स्टंट नहीं था, बल्कि रामा की ओर से एक गहरा मानवीय इशारा था, जिसने यह दिखाया कि कैसे राजनयिक संबंधों में व्यक्तिगत आत्मीयता भी बड़ी भूमिका निभाती है। यह पल न केवल सम्मेलन का सबसे चर्चित दृश्य बन गया, बल्कि इसने यूरोपीय राजनीति में एक नई सकारात्मक छवि भी उभारी।

[caption id="attachment_820340" align="alignnone" width="1128"]Giorgia Meloni girlfriend like Welcome video Giorgia Meloni girlfriend like Welcome video[/caption]

Advertisment

प्रधानमंत्री रामा ने अपने ट्रेडमार्क स्नीकर्स और पारंपरिक टाई पहन रखी थी और EPC सम्मेलन की मेजबानी को लेकर वे बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इस क्षण को साझा करते हुए लिखा, “तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप एकत्र हुआ है... नमस्ते!”

2030 तक EU में शामिल होने की दिशा में अग्रसर अल्बानिया

EPC शिखर सम्मेलन का आयोजन ऐसे समय में हुआ है जब अल्बानिया यूरोपीय संघ में सदस्यता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री रामा ने 2030 तक EU में शामिल होने का वादा किया है और इस सम्मेलन को उन्होंने उस दिशा में एक बड़ा कदम बताया। EPC की यह पहल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विजन का परिणाम है।
सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध, इस्तांबुल शांति वार्ता, अमेरिका-यूरोप व्यापार संबंध जैसे कई गंभीर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन पूरे आयोजन की सबसे वायरल और मानवीय झलक PM रामा और PM मेलोनी के बीच का यह क्षण रहा, जिसने यह संदेश दिया कि राजनीति के मंच पर भी रिश्तों में गर्मजोशी और सम्मान सबसे ऊपर होते हैं।

ये भी पढ़ें:  NEET 2025 Result: नहीं रुकेगा नीट यूजी रिजल्ट, सिर्फ इंदौर के कुछ केंद्रों के रोके गए परिणाम, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट

Advertisment

वीडियो देख रहे लोग बोले- ‘प्यार हो तो ऐसा!’

सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Viral Video) को लेकर हजारों प्रतिक्रियाएं आई हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि ‘राजनीति में ऐसा प्यार और सम्मान पहले कभी नहीं देखा’, तो कई लोगों ने इसे “diplomatic romance” करार दिया। वहीं कुछ ने लिखा- "अगर ब्वॉयफ्रेंड ऐसा स्वागत करे तो शादी पक्की।"
इस दृश्य ने यह भी दिखाया कि विश्व राजनीति अब केवल औपचारिकताओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसमें इमोशन, स्नेह और व्यक्तिगत सम्मान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वीडियो अब इंस्टाग्राम, ट्विटर, और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़ें:  YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Viral Video #melodi Viral Video PM Rama Meloni EPC Summit Tirana 2025 Giorgia Meloni Viral Video PM Rama Kneels Video Albania Italy Political Relations European Political Community Conference EPC Viral Video 2025 Albania PM Video Diplomacy Viral Moments PM Meloni Viral Video MODI MELONI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें