हर साल प्रकाश के पर्व दिवाली पर बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े जाते हैं। इसके साथ ही इनसे होने वाले प्रदूषण पर बहस छिड़ती है। इस साल दिवाली से पहले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने पटाखों को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने मुंबई में कहा कि कृपया इस बारे में दूसरे लोग ज्ञान न पेलें। इसी बयान को लेकर पछतावा भी हुआ है। उन्होने एक वायरल वीडियो में कहा कि जुबान फिसल गई थी।